
मंडी में दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट





बीकानेर। सरदारशहर से बडी खबर सामने आई हे। जहां शनिवार देर रात बकरा मंडी में आपसी रंजीश के चलते दो गुट आपस में भीड़ गए व जमकर मारपीट हुई जिसमें दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। एक पक्ष के दो जनें को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जिन्हें रैफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष के भी चार जनें घायल हुए जिनका राजकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना पर थानाधिकारी बलराज सिंह अस्पताल पहुंचे तो यहां भी दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। थानाधिकारी ने यहां पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अस्पताल के बाहर खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रित किया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |