स्कूल कैंपस में ड्रेस छोडक़र दो छात्रा हुई गायब

स्कूल कैंपस में ड्रेस छोडक़र दो छात्रा हुई गायब

बीकानेर। सदर थाना इलाके में सरकारी स्कूल में अध्ययन करने वाली दो छात्रा स्कूल से गायब हो गईपता ही नहीं चला कहां गई है। सदर पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान हत्था रहने वाले एक पिता ने थाने में परिवाद दिया कि दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी दो बेटियां व एक साली की लडक़ी जो कि सुभाषपुरा में रहती है । तीनो लड़कियां महारानी स्कूल में पढ़ती है । शुक्रवार को सुबह 10 बजे वह अपनी दोनो पुत्रियों को स्कूल छोडक़र आया और जब दोपहर में 3:45 बजे स्कूल से वापिस लेने गया तो उसकी छोटी बेटी तो मिल गई लेकिन ग्यारहवीं क्लास में पढऩे वाली बड़ी बेटी व साली की बेटी दोनो स्कूल से गायब थी, काफी खोजबीन के बाद उनकी स्कूल ड्रेस स्कूल केम्पस में मिल गई,लेकिन उन दोनों का कोई अता पता नही चला । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच बेगराज ऊनि को सौंपी

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |