Gold Silver

आग से आशियाना सहित दो गाये जिंद जल गई

बीकानेर। जैसे ही गर्मी बढती है आग की घटनाएं बढ़ जाती है आये दिन आग लगने की सूचना आती है अभी दो दिन पहले ही बज्जू के जंगल में आग लग गई जिससे पेड़ जलकर राख हो गये थे तो वही सोमवार को जिले के श्रीडूंगरगढ़ के उदरासर में दोपहर में एक श्रमिक परिवार के घर आग ने तबाही मचाई। गांव में मेघवालों के मोहल्ले में रहने वाले जगदीश व सुन्दरराम सांसी के घर अचानक आग की लपटें उठने लगी। कच्चे मकान ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी गृहस्थी जलकर खाख हो गयी। परिवार के खाने पीने के सामान सहित बिस्तर, कपड़े व दो गाय जिंदा जल गई। दो गाय गम्भीर रूप से घायल हो गयी है व परिवार ने उपचार की गुहार पशुपालन विभाग से लगाई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और आग पर काबू पाया तबतक गरीब परिवार का बड़ा नुकसान हो गया।

Join Whatsapp 26