वसुंधरा पर पायलट के आरोपों को गजेंद्र का समर्थन,कहा- करप्शन के आरोपों की जांच हो - Khulasa Online वसुंधरा पर पायलट के आरोपों को गजेंद्र का समर्थन,कहा- करप्शन के आरोपों की जांच हो - Khulasa Online

वसुंधरा पर पायलट के आरोपों को गजेंद्र का समर्थन,कहा- करप्शन के आरोपों की जांच हो

जयपुर। वसुंधरा राजे सरकार पर करप्शन के आरोपों की जांच की सचिन पायलट की मांग के मुद्दे ने कांग्रेस के बाद अब बीजेपी की सियासत भी गर्मा दी है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सचिन पायलट के करप्शन के आरोपों की जांच की मांग का समर्थन करते हुए सियासी चर्चाएं छेड़ दी हैं।
शेखावत ने कहा- मैं तो कहता हूं किसी के खिलाफ भी करप्शन का आरोप हो तो जांच होनी चाहिए। अगर किसी ने भी करप्शन किया तो जांच होनी चाहिए। पॉलिटिकल कारण से न तो जांच को रोका जाना चाहिए। न पॉलिटिकल कारण से जांच करनी चाहिए। निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा- अगर गजेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार किया है, उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। अगर भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने किया तो उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। कम से कम जनता में यह संदेश कभी नहीं जाना चाहिए कि दो या तीन-चार लोग मिलकर इस तरह से एक दूसरे को ढकने का प्रयास करें। यह लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने के प्रयास जैसा होगा।
बयानों के मायने- गजेंद्र सिंह का पायलट के आरोपों का समर्थन, बीजेपी में गुटबाजी बढऩे का संकेत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने उसी लाइन पर बयान दिया है जिस पर सचिन पायलट ने सरकार को आंदोलन का अल्टीमेटम दे रखा है। पायलट ने वसुंधरा सरकार के करप्शन पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहले 11 अप्रैल को जयपुर में अनशन किया।
फिर 11 मई से पांच दिन तक अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकाली। पायलट ने 15 मई को जयपुर में रैली करके जो तीन मांगें रखी थीं, उनमें एक मांग वसुंधरा सरकार के समय के करप्शन की जांच के लिए कमेटी बनाने की भी थी।
पायलट ने गहलोत के धौलपुर और कुचामन सिटी में दिए बयानों का हवाला कई बार दिया है। इसमें उन्होंने वसुंधरा राजे और कैलाश मेघवाल को उनकी सरकार बचाने में सहयोग का जिक्र किया। पायलट ने इशारों में गहलोत-वसुंधरा की मिलीभगत के आरोप भी लगाए थे। अब गजेंद्र सिंह भी मिलीभगत के आरोप इशारों में लगा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26