गंगाशहर थाने में दर्ज हुए मारपीट के दो मामले, एक में पति-पत्नी नामजद - Khulasa Online

गंगाशहर थाने में दर्ज हुए मारपीट के दो मामले, एक में पति-पत्नी नामजद

 

बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाने में मारपीट के दो मामले दर्ज हुए है। एक में पति-पत्नी नामजद है। पुलिस के अनुसार चौधरी कॉलोनी निवासी श्रवण पुत्र रामुराम ने दिनेश ज्याणी पुत्र पेमाराम, राजेन्द्र पुत्र रेतनाराम, गोपीराम पुत्र हरीराम व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 24 फरवरी शाम को साढ़े छह बजे आरोपियों ने उसके पिता रामुराम के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह मामला पति-पत्नी पर दर्ज हुआ है। यह मामला हरिरामजी मंदिर रांका भवन पुरानी लाइन गंगाशहर निवासी संतोष पत्नी मनोज रांका ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि 24 फरवरी की रात को बछराज रांका व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। परिवादिया की रिपोर्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26