Gold Silver

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 

जयपुर। चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव में राणासर बीकान के पास रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मौके से गुजर रहे राहगीर ने अपनी गाड़ी में घायल हालत में सरदारशहर के अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत बिगडऩे पर उसको चूरू रेफर कर दिया। डीबी अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी से पुलिस वार्ड पहुंची और हादसे की जानकारी ली। अस्पताल में अजीतसर निवासी मुकेश और राजेन्द्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई तेजपाल (23) हलवाई का काम करता था। शनिवार रात को वह सरदारशहर में हलवाई का काम करने गया था। रविवार सुबह बाइक से अजीतसर लौट रहा था। गांव राणासर बीकान के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तेजपाल घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसको रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपनी गाड़ी में सरदारशहर के अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जिसको निजी वाहन से डीबी अस्पताल लाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक तेजपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार तीन भाइयों में तेजपाल सबसे बड़ा था। उसके पिता भंवरलाल खेतीबाड़ी करते हैं। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26