
गंगाशहर थाने में दर्ज हुए मारपीट के दो मामले, एक में पति-पत्नी नामजद






बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाने में मारपीट के दो मामले दर्ज हुए है। एक में पति-पत्नी नामजद है। पुलिस के अनुसार चौधरी कॉलोनी निवासी श्रवण पुत्र रामुराम ने दिनेश ज्याणी पुत्र पेमाराम, राजेन्द्र पुत्र रेतनाराम, गोपीराम पुत्र हरीराम व तीन-चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 24 फरवरी शाम को साढ़े छह बजे आरोपियों ने उसके पिता रामुराम के साथ मारपीट की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
इसी तरह मामला पति-पत्नी पर दर्ज हुआ है। यह मामला हरिरामजी मंदिर रांका भवन पुरानी लाइन गंगाशहर निवासी संतोष पत्नी मनोज रांका ने दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि 24 फरवरी की रात को बछराज रांका व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की। परिवादिया की रिपोर्ट पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
नेटवर्क। चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के अजीतसर गांव में राणासर बीकान के पास रविवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मौके से गुजर रहे राहगीर ने अपनी गाड़ी में घायल हालत में सरदारशहर के अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत बिगडऩे पर उसको चूरू रेफर कर दिया। डीबी अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अस्पताल चौकी से पुलिस वार्ड पहुंची और हादसे की जानकारी ली। अस्पताल में अजीतसर निवासी मुकेश और राजेन्द्र ने बताया कि उसका बड़ा भाई तेजपाल (23) हलवाई का काम करता था। शनिवार रात को वह सरदारशहर में हलवाई का काम करने गया था। रविवार सुबह बाइक से अजीतसर लौट रहा था। गांव राणासर बीकान के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे तेजपाल घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसको रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने अपनी गाड़ी में सरदारशहर के अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्होंने प्राथमिक इलाज के बाद उसको चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जिसको निजी वाहन से डीबी अस्पताल लाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में युवक तेजपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार तीन भाइयों में तेजपाल सबसे बड़ा था। उसके पिता भंवरलाल खेतीबाड़ी करते हैं। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


