
दो भाईयों पर ताले तोड़कर जेवरात चोरी करने का आरोप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। घर के ताले तोड़कर जेवरात व सामान चोरी करने का मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला आडसर बास निवासी संदीप पुत्र भंवरलाल ओसवाल ने आडसर बास निवासी बुधमल व हनुमानमल पुत्रगण हजारीमल के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 21 अप्रैल से 22 अप्रैल के मध्य की बताई है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर ताले तोड़कर सामान व जेवरात आदि चोरी कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


