दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत

दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत

बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ के पास सड़क हादसे में रविवार रात घायल हुए युवक की मौत हो गई है। इसके बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है और पूरा आडसर गांव शोकमग्न है। महज 28 साल के इस युवक दो मासूम बच्चे और पत्नी का रो.रोकर बुरा हाल है। मृतक ने हेलमेट पहना होता तो बचने की उम्मीद की जा सकती थी। श्रीडूंगरगढ़ के आडसर बास निवासी राकेश ने धीरदेसर चोटियान में सोने.चांदी की दुकान कर रखी थी। इसी दुकान से सातलेरा गांव होते हुए श्रीडूंगरगढ़ आ रहा था। रविवार की रात उसकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक अन्य बाइक से हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि राकेश कुछ दूर जा गिरा और सड़क से उसके सिर पर गंभीर चोट आई। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गयाए जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान राकेश ने दम तोड़ दिया। उसकी बाइक की टक्कर सातलेरा निवासी सांवरमल जाट की बाइक से हुई थी। सांवरमल के भी गंभीर चोट आई हुई है। उसे भी पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राकेश सोनी ने पीबीएम में दम तोड़ दिया और सांवरमल का इलाज चल रहा है। राकेश के शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सुपुर्द किया गया। हादसे का मुख्य कारण दोनों बाइक्स की स्पीड के साथ ही हेलमेट नहीं पहनना भी है। पुलिस का मानना है कि अगर दोनों बाइक चालक हेलमेट में होते तो ज्यादा चोट नहीं आती। राकेश की मौत का कारण भी सिर में लगी गंभीर चोट है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |