डीएसटी व पूगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले व दो हजार इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Khulasa Online डीएसटी व पूगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले व दो हजार इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Khulasa Online

डीएसटी व पूगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले व दो हजार इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रमीण के नेतृत्व में कार्यवाही का अंजाम दिया। डीएसटी व पूगल पुलिस का सयुंक्त कार्यवाही 2000 इनामी को दस्तयाब किया। 20 मई को व्यपारी व सरपंच प्रतिनिधि जयप्रकाश ज्याणी से 1 करोड़ की फिरौती मांगने वाले ओर घर पर फायरिंग करवाने वाले प्रकरण का Óमुख्य आरोपी जितेंद्र सिंहÓ को 4 महीने बाद बीकानेर डीएसटी व पूगल पुलिस के हत्थे चढ़ा। मुल्ज़िम पर पुर्व में 2 मर्डर प्रकन में मुल्ज़िम रहे चुका है गंगानगर जॉर्डन हत्याकांड व सादुलशहर में प्रोमोद सोनी हत्याकांड के प्रकरणों में शामिल रहे चुका है इनके अलावा अन्य मुकदमे भी दर्ज आरोपी पर चार महीनों में नाम बदल कर हुलिया चेंज करके फरारी जम्मू कश्मीर, हरिद्वार, हनुमानगढ़, नोहर, जयपुर, चुरु, जोधपुर, फ लोदी, रामदेवरा, भोजासर Óपुलिस ने भोजासर जोधपुर से किया दस्तयाब। पुलिस को देख बाजरे की खेती में भाग गया था मुल्ज़िम । बाजरे की फसल बड़ी होने के कारण पुलिस को 1.2 घण्टे तक काफी मस्कत करनी पड़ी बाजरे की फ सल में। आरोपी ने फि रौती ओर फ ायरिंग का मास्टर माइंड था। लॉरेंस का गुर्गा अंकित भादू के साथ काफी करीबी था जवनरी 2019 में भी अंकित भादू ओर जितेंद्र सिंह ने परिवादी की गाड़ी रुकने की कोसिस भी कर चुका है। थानाधिकारी पूगल महेश सिला, डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव व राजेन्द्र कुमार हेड कॉन्स्टेबल की सक्रियता से शातिर मुल्ज़िम को किया दस्तयाब यादव व राजेन्द्र कुमार हेड कॉन्स्टेबल की सक्रियता से शातिर मुल्ज़िम को किया दस्तयाब।

ये रहे टीम में
थानाधिकारी पूगल मेहश शिला, हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव, राजेन्द्र कुमार, दीलिप सिंह, महावीर सिंह, कॉन्स्टबेल सूर्या प्रकाश, रघुवीरदान, सुरजाराम थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26