दो बाइक सवारों ने व्यापारी से चार लाख रूपये की लूट

दो बाइक सवारों ने व्यापारी से चार लाख रूपये की लूट

बीकानेर।श्रीगंगानगर के पदमपुर में रात दुकान से घर लौट रहे व्यापारी से चार लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। व्यापारी हर दिन की तरह दुकान से दिन भर की बिक्री की राशि के रुपए लेकर घर लौट रहा था। इस दौरान घात लगाकर बैठे दो बाइक सवार लुटेरों ने उससे चार लाख रुपए लूट लिए। व्यापारी कुछ समझ पाता उससे पहले दोनों लुटेरे फरार हो गए।

पुलिस ने देर रात नाकाबंदी भी करवाई लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। पीड़ित व्यापारी का कस्बे के श्रीगंगानगर-पदमपुर मेन रोड पर ऑटोमोबाइल का बिजनेस है। वह सोमवार रात वहां से करीब आधा किलोमीटर दूर घर लौट रहा था। इसी दौरान वारदात हुई।

कस्बे के श्रीगंगानगर-पदमपुर मेन रोड स्थित जुनेजा ऑटोज के मालिक सीताराम सोमवार रात दुकान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे। उनके हाथ में बैग में चार लाख रुपए थे। वे अपने घर से कुछ ही दूर थे। इसी दौरान घात लगाकर बैठे मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस अब इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इससे आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
पमदपुर कस्बे में पिछले एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। पिछले गुरुवार को कस्बे के लोहा बाजार में एक व्यापारी के मुनीम से लूट की वारदात हुई। व्यापारी का मुनीम रुपए लेकर दुकान की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उससे करीब पचास हजार से ज्यादा रुपए छीन लिए। मुनीम कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश रुपए लेकर फरार हो गए। इस मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |