Gold Silver

अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार, चार पिस्टल व 13 कारतूस बरामद

बीकानेर. पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ व कार्रवाई हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन वज्र के तहत पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित बुड़ानिया व सदर सीओ पवन भदौरिया के सुपरविजन में सदर पुलिस ने अवैध हथियारों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना स्तर पर गठित टीमों ने दो अलग.अलग करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें चार पिस्टल, 5 मैगजीन व 13 कारतूस बरामद किये है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की।

इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ की पुलिस ने भी कार्रवाई करते अवैध हथियार के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडीशनल एसपी बुड़ानिया ने बताया कि पहली कार्रवाई एसआई जीतराम के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। जिसमें आरोपी देशनोक थाना क्षेत्र के पलाना निवासी संजय कड़वासरा 25 को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक पिस्टल मय मैगजीन व दो कारतूस बरामद किये। दूसरी कार्रवाई एएसआई हनुमंत सिंह के नेतृत्व में की गई। जिसमें पलाना निवासी पवन सिहाग 22 को गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से तीन पिस्टल मय चार मैगजीन व ग्यारह कारतूस बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि आरोपी पवन सिहाग के विरुद्ध पूर्व में जेएनवीसी पुलिस थाने में लूट का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा देशनोक थाना में अप्रैल 2022 में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ था जिसमें अभी जमानत पर है।
इसी तरह श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक पिस्टल व चार कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ दिनेश कुमार ने बताया कि सोनियासर गोदारान निवासी हजारीराम महिया व तोलाराम जाट को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक पिस्टल व चार कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।

Join Whatsapp 26