अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मानवता के लिए योग थीम के तहत योगमय होगा बीकाणा - Khulasa Online अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मानवता के लिए योग थीम के तहत योगमय होगा बीकाणा - Khulasa Online

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मानवता के लिए योग थीम के तहत योगमय होगा बीकाणा

बीकानेर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों के चलते रविवार को गोगागेट स्थित उपनिदेशक कार्यालय आयुर्वेद विभाग बीकानेर में योग दिवस 21 जून के मुख्य कार्यक्रम में भूमिका निभाने वाले सहयोगी संस्थाओं एवं योग विशेषज्ञों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उप निदेशक आयुर्वेंद विभाग डॉ. बलवीर शरण शर्मा ने कहा कि योग भारत के प्राचीन ऋ षि.मुनियों की देन है। वर्तमान भौतिकवादी युग में स्वस्थ रहने का एकमात्र जरिया योग.प्राणायाम है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मानवता के लिए योग की थीम के तहत जिला स्तरीय मुख्य समारोह पब्लिक पार्क परिसर में आयोजित होगा । इसके लिए आमजन को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए आग्रह किया गया।

सहायक निदेशक एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सैनी ने इस अवसर पर गावणियार मंडली द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा आज एवं कल योग के प्रचार.प्रसार के लिए जनजागरूकता अभियान का आगाज किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि रविवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य मंच पर भूमिका निभाने वाले योग शिक्षकों का सामूहिक योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया।

इस मौके पर महर्षि पतंजलि योग संस्थान के योग प्रशिक्षक दीपक शर्माए गायत्री परिवार से देवेन्द्र सारस्वत, ब्रह्माकुमारी संस्थान के दिनेश आचार्य, संजय पुरोहित, डॉ. संतोष शेषमा, डॉ. जितेन्द्र सिंह भाटी, डॉ. नन्दसिंह के साथ ही विभाग के अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

नुक्कड नाटक कार्यक्रम के अन्तर्गत कठपुतली शो एवं लोक गीतों से किया प्रचार
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अधिकाधिक प्रचार प्रसार हेतु कुम्युनिकेशन टीम द्वारा श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट के सौजन्य से Óनुक्कड नाटक कार्यक्रम के अन्तर्गत कठपुतली शो एवं लोक गीतोंÓ के माध्यम से योग विषय पर आमजन को जागरूक करने के लिए रविवार को मोहता रसायनशाला रेल्वे स्टेशन के सामनेए जस्सुसर गेट के अंदरएपूगल फ ांटा, मूर्ति सर्किल जय नारायण व्यास कॉलोनी, वैष्णो धाम मंदिर क्षेत्र में प्रचार किया गया। सोमवार को जिला कलक्टर कार्यालय प्रातरू 10 से 11 बजेएरतन बिहारी पार्क के हनुमान जी मंदिर के सामने प्रातरू 11 से 12एम्यूजियम सर्किल के सामने दोपहर 12 से 1ए जिला आयुर्वेद कार्यालय बांद्रा वास शाम 4 से 5 बजेएपवनपुरी शनि मंदिर के पास शाम 5 से 6 बजेएगंगा शहर सर्किल थाने के पास शाम 6 से 7 बजे किया जायेगा।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26