Gold Silver

कार और बोलेरो में भिड़ंत में ढाई महीने की बच्ची की मौत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के सादुलपुर में देर रात एक कार और बोलेरो के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महीने के बच्ची की मौत हो गई। गनीमत रही कि दोनों गाडिय़ों में एयर बैग खुलने से बाकी किसी चोट नहीं आई। हादसा झुंझुनूं रोड पर शुक्रवार देर रात हुई। हादसे की सूचना मिलने पर सादुलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची। मौके पर दोनों गाडिय़ों के परखच्चे उड़ चुके थे। कार में गांव नेशन के बलवान पुत्र चन्दगीराम जांगिड़ थे, जो किसी शोक सभा में शामिल होकर सादुलपुर लौट रहे थे। वहीं, मलाणा बास गांव का राहुल पुत्र चन्द्र भान परिवार के लोगों के साथ बोलेरो गाड़ी से गांव लौट रहा था। लंबोर गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों गाड़ी सड़क पर ही पलट गए। बोलेरो में सवार एक दो महीने की हिमांशु पुत्री नितेश की मौके पर मौत हो गई।

Join Whatsapp 26