युवती ने इंस्टीट्यूट संचालक पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Khulasa Online युवती ने इंस्टीट्यूट संचालक पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - Khulasa Online

युवती ने इंस्टीट्यूट संचालक पर लगाया आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। विदेश भेजने के नाम पर युवती से दो लाख 56 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी एक इंस्टीट्यूट के जरिए स्टूडेंट्स को विदेश भेजने का झांसा देता है। युवती से भी इंस्टीट्यूट संचालक ने रुपए लिए थे। ढाई साल बाद भी विदेश नहीं भेजा। मामला श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान का है। कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। युवती संजू ने बताया कि वह लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसे अपनी आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने की इच्छा थी। साल 2021 की 11 फरवरी को उसने श्रीगंगानगर के एच ब्लॉक में एक इंस्टीट्यूट पर संपर्क किया। इंस्टीट्यूट पर उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई। उसने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने का विश्वास दिलाया। उसने कहा कि फॉर्मेलिटीज पूरी करने के लिए उसे कुछ रुपए जमा करवाने होंगे। युवती का आरोप है कि आरोपी के कहे अनुसार उसने उसे दो लाख 56 हजार रुपए जमा करवा दिए। रुपए जमा करवाने के बाद कई दिन तक उसके पास कोई फोन कॉल नहीं आया। इंस्टीट्यूट में बात की तो जल्द वीजा लगने की बात कही गई। मामले के करीब ढाई साल बाद भी वाजा नहीं लगाया गया और न रुपए लौटाए। युवती ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच एएसआई महेंद्र को दी गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26