
नकबजनी करने के दो आरोपी गिरफ्तार, एक के खिलाफ पूर्व में गंभीर मामले है दर्ज, प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार






लॉयन न्यूज, बीकानेर। नकबजनी की दो अलग-अलग घटनाओं में नोखा व छत्तरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों गिरफ्तार किया है। जिसमें नोखा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ पूर्व में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है। नोखा पुलिस के अनुसारी नकबजनी के मामले में झुंझुनूं हाल चक 5 केजेडी पुलिस थाना खाजूवाला निवासी 34 वर्षीय विरेन्द्र सिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। जिसे बीकानेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। जिसे रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपी से घटना में उपयोग लिये वाहन व चोरी किये माल के संबंध में पूछताछ की जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में तीन दर्जन से अधिक लूट, चोरी, नकबजनी, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास, राज कार्य में बाधा, सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाना आदि प्रकरण दर्ज है।
घटना का विवरण:- दिनांक 09.08.2022 को श्यामसुन्दर पुत्र पुरखचन्द सोनी उम्र 50 साल निवासी हिमटसर नोखा पुलिस थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरी हिमटसर गांव में बालाजी ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी की दूकान है। दिनांक 08.08. 2022 की रात्री को मेरी दूकान के शटर तोड कर दूकान में से चांदी गहने, सोने के गहने व तीन हजार रूपये नकद जो कि तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मुंह पर गमछा बांध कर बीना नंबर की पीकअप गाडी से दूकान में स्थित काउण्टर जिसमें जेवरात व रूपये रखे थे, को चुरा कर ले गये।
छत्तरगढ़ पुलिस ने भी एक आरोपी किया गिरफ्तार
खुलासा न्यूज, बीकानेर। छत्तरगढ़ पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी चार एडब्ल्यूएम आवा निवासी बाबूलाल उम्र 22 है। जिसने राजकीय विद्यालय छत्तरगढ़ से फव्वारे की नोजल चोरी की थी। आरोपी से चोरी किया गया सामान फव्वारे की नोजल बरामद कर न्यायालय में पेश किया, जहां जेल भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी से 12 नोजल बरामद की जा चुकी है।


