हत्या का प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो पक्षों में दर्ज हुए थे क्रॉस मुकदमे - Khulasa Online हत्या का प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो पक्षों में दर्ज हुए थे क्रॉस मुकदमे - Khulasa Online

हत्या का प्रयास का वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो पक्षों में दर्ज हुए थे क्रॉस मुकदमे

– हत्या के प्रयास के प्रकरण में तीन माह से वांछित आरोपी देवाराम गिर$फ्तार
– मामूली कहासुनी होने पर एक-दूसरे पक्ष के लोगों पर किया था जानलेवा हमला
– दोनों पक्षों द्वारा नोखा पुलिस थाने में दर्ज करवाये गए थे क्रॉस मुकदमे
– क्रॉस मुकदमों में दो आरोपियों को पहले किया जा चुका है गिरफ्तार
– पुलिस आरोपी देवाराम से कर रही पूछताछ
खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोमलसर हाल निवासी वार्ड नंबर 25 नोखा देवाराम पुत्र कानाराम उम्र 22 को गिरफ्तार किया है, जो कि घटना के बाद से फरार चल रहा था। आरोपी ने गिरफ्तारी के डर से ट्रकों में चला गया तथा अलग-अलग राज्यों में फरारी काटी।

यह है प्रकरण
दिनांक 06.10.2022 को लालचन्द पुत्र जोराराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी जोरावरपुरा नोखा पीएस नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि मैं अपने घर जा रहा था रायसर फाटक के पास से गुजर रहा था इतने शंकरलाल, रेवन्तराम पुत्र पूरखाराम नई पानी टंकी जोरावरपुरा नोखा का रहने वाला था उसने मेरे को अपशब्द बोले तो मैं वापस गाडी के पास गया तो उसने गंदी-2 गालियां निकालनी चालू कर दी। मैनें पुछा तो पूरखाराम, रेवन्तराम शंकरलाल पिसरान पूरखाराम, देवाराम पुत्र कानाराम व पांच सात अन्य लोगों ने घेर कर लाठी डंडो व धारधार हथियार से मारपीट चालू कर दी। मैं भागकर पास में ही होटल में गया तो उन्होंने गाडी से टक्कर मार कर जान से मारने का प्रयास किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

वहीं, दिनांक 06.10.2022 को ही शंकरलाल पुत्र पुरखाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं. 41 जोरावरपुरा पीएस नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 05.10.2022 को समय 11 बजे पीएम पर देशनोक से नोखा अपने जानकार के साथ खाना खाने हेतु महादेव होटल जा रहा था, रास्ते में रायसर फाटक के पास मेरी गाड़ी के आगे लालचन्द ने अपनी मोटरसाईकिल गाड़ी के आगे दी और गाड़ी के पास आकर मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी। जिससे मेरे सिर पर व उपर के होठ पर चोट मारी और पत्थर से गाड़ी का आगे का और साईड का शीशा तोड़ दिया और बाद 4-5 अन्य व्यक्ति स्विफ्ट गाड़ी लेकर आये और मुझे पकड़ कर मेरे साथ लोहे की राड़ से मारपीट की और भाग गये। तब मैने मेरे भाई रेवन्तराम व पापाजी पुरखाराम को फोन कर बुलाया उसके बाद लालाराम जाट ओमप्रकाश जाट, मुराद व 4-5 अन्य व्यक्ति कैम्पर गाड़ी लेकर आये और हम तीनों के साथ लाठी, बर्छी, कुल्हाड़ी व सरियों से मारपीट की और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।

क्रॉस मुकदमों में अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी रेवन्तराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नम्बर 40 जोरावरपुरा, शंकरलाल पुत्र पुरखाराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नम्बर 41 जोरावरपुरा के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाय जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी रेवन्तराम से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार बरामद की गई।
क्रॉस में दर्ज प्रकरण में आरोपीगण लालचन्द पुत्र जोराराम जाति जाट उम्र 33 साल निवासी वार्ड नम्बर 42 जोरावरपुरा, मुराद खान पुत्र भंवरु खान जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी वार्ड नम्बर 21 जाट होस्टल, भगतसिंह कॉलोनी नोखा के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी लालचंद से प्रकरण की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद की गई। बाद अनुसंधान आरोपीगण को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
प्रकरण की घटना के बाद से ही आरोपी देवाराम पुत्र कानाराम जाति जाट निवासी सोमलसर गिरफ्तारी के भय से फरार था। जिसकी पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपी देवाराम ट्रकों में चला गया तथा अलग-अलग राज्यों में अलग अलग स्थानों पर फरारी काटी। दिनांक 03.01.2023 को आरोपी देवाराम पुत्र कानाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी सोमलसर हाल निवासी वार्ड नम्बर 25 नोखा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी देवाराम से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26