
अवैध मादक पदार्थ अफीम सहित दो आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो जब्त की






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 865 ग्राम अफीम जब्त कर मुकदमा दर्ज किया जिसकी जांच गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत सिंह को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम द्वारा जयपुर रोड की तरफ अवांछनिय गतिविधियों मादक पदार्थ बेचने की जानकारी प्राप्त की गई। गोपनीय जानकारी के लिय इलाके में मुखबिर सक्रिय किये व अपराधियों की गतिविधि पर लगातार नजर रखी गई। मुखबिर की सूचना पर 24 मार्च को वैष्णोधाम से स्वर्ण जयंती क्वार्टस के पास जोन वाली रोड बीकानेर से अवैध मादक पदार्थ अफीम 865 ग्राम सहित आरोपी रिड़मलसर पुरोहितान निवासी मघाराम चाहर व तिलक नगर निवासी हरिओम तिवाड़ी को बोलेरो नंबर आरजे 07 युए 7486 सहित गिरफ्तार किया गया।


