कंटेनर से पांच लाख रुपए का डोडा पोस्त बरामद, पशु आहार के कट्टों की आड़ में हो रही थी तस्करी, दो गिरफ्तार - Khulasa Online कंटेनर से पांच लाख रुपए का डोडा पोस्त बरामद, पशु आहार के कट्टों की आड़ में हो रही थी तस्करी, दो गिरफ्तार - Khulasa Online

कंटेनर से पांच लाख रुपए का डोडा पोस्त बरामद, पशु आहार के कट्टों की आड़ में हो रही थी तस्करी, दो गिरफ्तार

खुलासा न्यूज। चूरू की दूधवाखारा पुलिस ने शनिवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने डोडा पोस्त बरामद किया है। मामले में पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर पशु आहार के कट्टों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि शनिवार को एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रहे कंटेनर को रुकवाकर उसके ड्राइवर से पूछताछ की। जिसमे कंटेनर में सवार ड्राइवर और हेल्पर ने कंटेनर में पशु आहार के कट्टे होने की बात बताई। जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली। जिसमें पशु आहार के कट्टों के बीच रखे चार कट्टों में डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने कंटेनर सहित डोडा पोस्त जब्त कर लिया। पुलिस ने नांगला संगरूर पंजाब निवासी हरनायब सिंह (40) और सतनाम सिंह (33) को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ हाईवे पर स्थित छोटी सादड़ी में स्थित एक होटल के पास से यह डोडा पोस्त लाए थे। जिसको आगे पंजाब तस्करी करने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस की ओर से पकड़े गए पोस्त की बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई, हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल जयप्रकाश, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार और रोहताश कुमार मौजूद रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल जयप्रकाश की अहम भूमिका रही। मामले की जांच सदर थानाधिकारी रजीराम को सौंपी है। गौरतलब है कि मार्च 2023 में दूधवाखारा पुलिस की यह एनडीपीएस की 5वीं कार्रवाई है। मार्च महीने में अब तक दूधवाखारा पुलिस टीम की ओर से तीन बड़े वाहन, चार छोटे वाहन सहित 7 वाहन जब्त कर 260 किलो डोडा और करीब साढ़े तीन किलो अफीम जब्त की गई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26