
अवैध नशे पर दो कार्रवाई : अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार, दो कारें जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जामसर पुलिस ने अवैध नशे पर दो अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से अवैध डोडा पोस्त व तस्करी में उपयोग में ली जा रही दो कारों को जब्त किया। जामसर पुलिस के अनुसार पंजाब के सुखविन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया है। जिसकी स्विफ्ट कार से 10 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं, दूसरी कार्रवाई में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया निवासी व्यक्ति को 40 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ पकड़ा है। आरोपी से पुलिस ने होंडा सिटी कार भी जब्त की है।


