अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो जब्त - Khulasa Online

अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार, बोलेरो जब्त

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। जहां पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ 10.30 किलो डोडा पोस्त व एक बोलेरो कैंपर गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 23 मई की रात्री को पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा दौराने नाकाबन्दी ग्राम उदासर में आरोपी संजय पुत्र हेतराम जाति बिश्नोई उम्र 29 वर्ष निवासी जयसिहेदसर मगरा, सुभाष पुत्र गंगाबिशन बिश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी जयसिहदेसर मगरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 10.30 किलोग्राम अवैध मादक डोडापोस्त व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलरो कैम्पर को जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। जिसकी जांच देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत द्वारा की जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26