जमीन विवाद में युवक की हत्या, सिर में गोली लगने से हुई मौत, संदिग्ध हिरासत में - Khulasa Online जमीन विवाद में युवक की हत्या, सिर में गोली लगने से हुई मौत, संदिग्ध हिरासत में - Khulasa Online

जमीन विवाद में युवक की हत्या, सिर में गोली लगने से हुई मौत, संदिग्ध हिरासत में

खुलासा न्यूज नेटवर्क। जमीनी विवाद में युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। युवक गुरुवार को खेत पानी लगाने की बात कहकर घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों को शुक्रवार को सूचना मिली की उसका शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा हुआ है। मृतक के पिता ने सदर थाने में तीन लोगों के खिलाफ हत्या कर देने का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं सदर पुलिस ने इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में ले रखा है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। मामला हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र के 21 एलएलडब्ल्यू जंडावाली की है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 1 बजे के करीब लालचंद (51) पुत्र कानाराम लुहार निवासी वार्ड नम्बर 59 सुरेशिया हनुमानगढ जंक्शन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे बग्गी उसके बेटे श्यामसुंदर को अपने सा?थ ले गया। घर से जाते समय बेटे ने कहा कि उसे खुशीराम, अंग्रेज, महेशी आदि ने अपने खेत में पानी लगाने के लिए बुला रहे है। इसके बाद वह सीताराम और मांडिया को साथ लेकर बाइक पर खेत में पानी लगाने के लिए गया था, लेकिन रात तक नहीं लौटा। शुक्रवार सुबह पता चला की श्यामसुंदर का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में पड़ा हुआ है। खुशीराम, अंग्रेज, महेशी ने उसके बेटे की हत्या कर दी है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट में पिछले काफी समय से विवाद विचाराधीन है। एक पक्ष 21 एलएलडब्ल्यू जंडावाली में निवास करता है तो दूसरा पक्ष डबली कलां में निवास करता है। दोनों पक्ष जमीन बंटवारे को विवाद को लेकर आपस में विवादित जमीन पर कब्जा कर काबिज होते रहते है। लेकिन इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में से किसी ने भी आज तक किसी भी प्रकार का कोई परिवाद थाने में नहीं दिया था। कल रात को भी प्रारंभिक सूचना में सामने आया कि दोनों पक्षों के कुछ व्यक्ति उक्त विवादित खेत में आए हुए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मृतक युवक के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। बाकी पुलिस दर्ज मुकदमे और अन्य सभी एंगल से पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार इसी मामले में कई संदिग्ध जनों को राउंडप कर रखा है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं। वहीं, युवक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम करवा कर बॉडी को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26