
अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त, लाखों की शराब मिली, ट्रक चालक गिरफ्तार





बीकानेर. जिले की गजनेर पुलिस ने अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 65 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है।आरोपी ट्रक चालक से पूछताछ की जा रही है। नाकाबंदी के दौरान डेह फ ांटे की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाकर चेक किया तो उसमें विभिन्न ब्रांड की लगभग 900 कार्टन अवैध शराब के भरे मिले। इस पर गजनेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ आरोपी प्रहलाद राम निवासी बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है उसने पुलिस को बताया कि यह शराब जालौर निवासी गणपत विश्नोई ने भरवाई है।गणपत के खिलाफ अवैध शराब परिवहन के कई मामले दर्ज हैं।ट्रक से जब्त शराब की कीमत 65लाख रुपए बताई जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |