
यूक्रेन से बीकानेर लौटी शिवांगी, एयरपोर्ट पर हुई कोरोना की जांच





बीकानेर. रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच कई भारतीय छात्र फंसे हुए थे, इसी बीच बीकानेर की बेटी शिवांगी भी यूक्रेन में थी। मंगलवार रात को यूक्रेन से भारतीय छात्रों का दल दिल्ली पहुंचा। बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचने के बाद बीकानेर की शिवांगी दोपहर को बीकानेर पहुंची। जहां नाल एयरपोर्ट पर शिवांगी के परिवारजन उसने लेने गए। परिवारजन पिछले कई दिनों से शिवांगी के लिए काफी चिंता व परेशान थे। आखिरकार बीकानेर पहुंचने के बाद परिवारजन काफी खुश व उत्साहित दिखे।
