
अवैध सिलिका से भरा ट्रक जब्त, लगाई 1.37 लाख की पेनल्टी







अवैध सिलिका से भरा ट्रक जब्त, लगाई 1.37 लाख की पेनल्टी
बीकानेर। अवैध खनन को लेकर विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है। इसी बीच आज श्रीडूंगरगढ़ थाने में खनन व भू विज्ञान की अधिकारी संतोष ने कार्रवाई करते हुए बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ की और जा रहे एक ट्रक को रूकवाया और जांच की। इस दौरान ट्रक में करीब 33 टन अवैध सिलिका मिली। जिस पर ट्रक के ड्राइवर व परिचालक से पुछताछ की और रॉयल्टी की पर्ची मांगी गई लेकिन नहीं मिली। जिस पर अधिकारी की रिपोर्ट पर अवैध सिलिका से भरे ट्रक को जब्त लिया। विभाग ने चालक पर एक 137000 हजार की पैनल्टी लगाई है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

