
तेज गति से आ रहे ट्रक को मारी टक्कर ,ट्रक ड्राइवर हुआ घायल, तीन गायों की मौत






खुलासा न्यूज़. लूणकरणसर. लोकेश कुमार बोहरा. आज लुणकनसर एनएच 62 हाईवे रोड 10, वाली पुली तेजाना फ ाटा रोड के पास गाड़ी टकराने से तीन गाय और एक बछड़ा खत्म। गंगानगर की तरफ से आ रहे ट्रक सिलेंडर से भरा था जो खाली थे, उसके पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक ड्राइवर घायल हो गया और साथ में ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया। वहां पर राकेश मुंड और राजू कायल पहुंचकर सहायता की पुलिस को सूचना दी। गनीमत रही किसी इंसान की मृत्यु नहीं हुई, लेकिन गायों की मौत हो गई। घायल चालक को सीएचसी लुणकनसर से बीकानेर रैफर कर दिया। मामले की जांच पूर्णाराम कर रहे हैं।


