
ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की टक्कर, दोनो वाहनो मे लगी






बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले के पल्लू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पल्लू थाना प्रभारी गोपीराम ने बताया कि शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि पल्लू सरदारशहर रोड पर 2 ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवरों को सुरक्षित बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार रात ईंटों से भरा ट्रक पल्लू से सरदारशहर की ओर जा रहा था। वहीं सरदारशहर से पल्लू की ओर से कंकरीट से भरा हुआ ट्रोला आ रहा था। दोनों जैसे ही बिसरासर से पहले पल्लू पहुंचे तो दोनों वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से टकरा गए। जिससे दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद हनुमानगढ़ कंट्रोल रूम पर फोन किया गया। जिसके बाद रावतसर, हनुमानगढ़ और नोहर से आई फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रोले में ड्राइवर और कंडक्टर दोनों भाई थे। दोनों सुरक्षित बच गए। वहीं ट्रक के ड्राइवर को मामूली चोट आई है। वहीं आग पर काबू पाने के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराया।


