तीसरे दिन भी रेड जारी : बीकानेर के तीन व्यापारियों से हो रही छानबीन, रिश्तेदारों, पार्टनर को घेरे में लिया, बैंक लॉकर भी खंगाले - Khulasa Online तीसरे दिन भी रेड जारी : बीकानेर के तीन व्यापारियों से हो रही छानबीन, रिश्तेदारों, पार्टनर को घेरे में लिया, बैंक लॉकर भी खंगाले - Khulasa Online

तीसरे दिन भी रेड जारी : बीकानेर के तीन व्यापारियों से हो रही छानबीन, रिश्तेदारों, पार्टनर को घेरे में लिया, बैंक लॉकर भी खंगाले

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले के तीन व्यापारियों के यहां इनकम टेक्स रेड लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन भी इनकम टेक्स अधिकारी रिकार्ड्स की छानबीन करते रहे, वहीं बैंक में पहुंचकर लॉकर भी खंगाले हैं। किस व्यापारी के यहां कितनी राशि मिली है, कितनी राशि सरेंडर की गई है? इन सवालों के जवाब देने के लिए इनकम टेक्स के अधिकारी अभी तैयार नहीं है। इस बारे में अतिरिक्त आयुक्त अरविन्द मीणा से बातचीत की। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि अभी कार्रवाई चल रही है। फिलहाल कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। दरअसल, जब तक इनकम टेक्स के अधिकारी सारा रिकार्ड कब्जे में नहीं लेंगे, उनका मिलान नहीं करेंगे, तब तक सरेंडर या काले धन का पता नहीं चल सकता। विभाग के आला अधिकारी इस मामले में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते।

बीकानेर के तीन व्यापारी जुगल राठी, धनपत चायल और श्रीनिवास झंवर के यहां मुख्य रूप से छानबीन हो रही है जबकि इन तीनों के रिश्तेदारों, पार्टनर और चार्टड एकाउंटेंट तक को इनकम टेक्स विभाग ने अपने घेरे में लिया हुआ है। तीन दिन की मशक्कत में तीन व्यापारियों के करीब चालीस ठिकानों पर इनकम टेक्स डिपोर्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी रात को भी रुक रहे हैं। सभी जगह एक-एक कमरे, अलमारी, पलंग सहित उन सभी स्थानों को खोलकर देख रहे हैं, जहां नगदी रखी हो सकती है। जहां किसी भी तरह के कागज छिपाए जा सकते हैं। रेड के वक्त जो लोग घर में थे, उन्हें अकेले बाहर जाने की अनुमति भी नहीं दी जा रही है।

तीनों व्यापारियों और उनसे जुड़े सभी लोगों के बैंक लॉकर भी देखे जा रहे हैं। इनकम टेक्स अधिकारी ही इन्हें लेकर बैंक जा रहे हैं। लॉकर खुलवाए जा रहे हैं। लॉकर खोलने का रिकार्ड भी देखा जा रहा है। इन लॉकर्स में रखे सामान की लिस्ट तैयार की जा रही है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26