
संगीतज्ञ एवं गायक स्वर्गीय श्री रतनदीप बिस्सा को श्रद्धांजलि एवं स्वरांजलि






बीकानेर।बीकानेर के जाने-माने संगीतज्ञ के एवं गायक कलाकार स्व.श्री रतनदीप बिस्सा को श्रद्धांजलि एवं स्वरांजलि कार्यक्रम शनिवार शाम धरनीधार रंगमंच आयोजित किया गया मुख्य अतिथि के रूप में रामकिशन जी आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर मेघना शर्मा थी कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्ति पूनम मोदी, भारत प्रकाश श्रीमाली, ज्ञानेश्वर सोनी, मुनींद्र अग्निहोत्री, सुशील कुमार दम्मानी, श्याम शारडा,जगदीप बिस्सा थे!! संस्था अध्यक्ष संगीता महेश्वरी ने बताया की कार्यक्रम में गायक कलाकार गोरी शंकर जी सोनी, अरुण पांडे, मधु पांडे, अनवर अजमेरी ‘ जुगल किशोर सोलंकी, विमल सोनी,योगेश खत्री, हेमंत पुरोहित,सुरेश मदान,कमल श्रीमाली, अहमद अरुण कादरी, दीपिका प्रजापत, राजेंद्र लखोटिया,प्रकाश करनानी,अरुण जोशी, शशांक गंगल, गोपाल सोनी,प्रदीप गुप्ता, बिंदु गुप्ता, खुशी पंचारिया, महेश किराडू, दलजीत सिंह थे मंच संचालन संजय पुरोहित, रोहित बोड़ा ने किया संस्था सचिव योगेंद्र जांगिड़ ने सभी आए हुए अतिथि एवं गायक कलाकारों का आभार व्यक्त किया!!


