ग्राम विकास अधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश, सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

ग्राम विकास अधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश, सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिवार को प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर बीकानेर ब्लॉक कार्यकारिणी ने पंचायत समिति बाहर एकदिवसीय धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण प्रजापत ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा संख्या 155 सहित कई महत्वपूर्ण मांगो पर वादाखिलाफी की है। कैडर स्ट्रेंथन, प्रमोशन , चयनीत वेतनमान, डेफर प्रकरण निस्तारण जैसी महत्वपूर्ण मांगो पर सरकार ने समझोता किया था। लेकिन कुछ समय उपरांत सरकार का कार्यकाल पूर्ण होने को है, अभी तक कोई आदेश प्रसारित नहीं किया। अगर सरकार की यही हठ धर्मिता रही तो प्रदेश स्तरीय संघ के निर्देशों में मजबूरन असहयोग एवम् बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 01 सितंबर से ही हम सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे। अगर इससे आम जनता प्रभावित होती है तो समस्त जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की होगी। आज के धरना स्थल पर संपूर्ण ब्लॉक कार्यकारिणी एवम् बड़ी संख्या में ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |