पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा लहरिया क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Khulasa Online पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा लहरिया क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Khulasa Online

पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा लहरिया क्वीन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खुलासा न्यूज़ । राजस्थानी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा ‘ हमारी संस्कृति हमारा प्राण- लहरिया क्वीन 2023 विद मिस मूमल गरिमा विजय ‘ का आयोजन शनिवार शाम जिला उद्योग संघ, रानी बाज़ार बीकानेर में किया गया। तीन वर्गों- जूनियर वर्ग (2-14 वर्ष की बेटियाँ) , गर्ल्स वर्ग (15 वर्ष से अधिक की अविवाहित बेटियाँ), सीनियर वर्ग ( सभी उम्र की विवाहित बेटियाँ) में आयोजित कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में प्रथम सिया गहलोत, द्वितीय तनीषा व तृतीय अनिका श्रीमाली तथा गर्ल्स वर्ग में प्रथम योगिता भाटी, द्वितीय रेणु तंबोली व तृतीय यतिका मोदी तथा सीनियर वर्ग में प्रथम ज्योति स्वामी, द्वितीय मोनिका श्रीमाली व तृतीय दीपशिखा विजय रहीं। ललित भाम्भू, इशिता कंवर व पूजा शेखावत को भी विशेष पुरुस्कार मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ट्रोमा cmo डॉ एल के कपिल, विशिष्ट अतिथि एस आई विजयश्री मैडम, डी पी पचीसिया जी, अरुण अग्रवाल, ज्योति प्रकाश रंगा, , रेशमा वर्मा जी, प्रीतम सेन थे।
कार्यक्रम के संयोजक एस के एल ग्रुप के कमल सीताराम भाम्भू, सुई धागा के टेकचंद चौधरी, मारुति कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुनील पारीक जी, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव तोलाराम सियाग तथा पापा प्लीज के निर्मल कामरा थे।
कथक नृत्यांगना वीना जोशी तथा कोरियोग्राफर शशिराज गोयल ने जज की भूमिका निभाई। मंच संचालन आकांक्षा जैन ने किया तथा पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अनुसुइया शर्मा ने समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26