डिग्गी में नहाने उतरा एक युवक व एक बच्चे की डूबने से दर्दनाक मौत
बीकानेर। बीछवाल थाना इलाके में बुधवार दोपहर को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जानकारी ऐसी सामने आ रही है बीछवाल थाना इलाके के हुंसगसर की रोही में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक युवक व एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीछवाल ओम सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों के शव बाहर निकालकर पीबीएम की मोर्चरी लेकर आये है। बताया जा रहा है हुंसगसर की रोही में बनी एक पानी डिग्गी में नहाने उतरे थे इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। जिसमें पुखराज 24 साल, देवकिशन 17 साल का बताया जा रहा है।