Gold Silver

बार एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी का गठन, जनागल उपाध्यक्ष व राठौड़ को सचिव बनाया

बीकानेर. बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष विवेक कुमार शर्मा ने बुधवार को अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें एडवोकेट घनश्याम जनागल को उपाध्यक्ष, एडवोकेट राजपालसिंह राठौड़ को सचिव, एडवोकेट लेखराज नायक को संयुक्त सचिव, एडवोकेट जगदीश सेवग को कोषाध्यक्ष, एडवोकेट श्याम चांवरिया को सहायक कोषाध्यक्ष, एडवोकेट गौरीशंकर छंगाणी को कार्यालय प्रभारी, एडवोकेट बजरंग छींपा को जनसंपर्क प्रभारी, एडवोकेट डॉ. अशोक भाटी, एडवोकेट प्रेरणा श्रीवास्तव, एडवोकेट चारूलता चौधरी व एडवोकेट विजय रामावत को मीडिया प्रभारी, एडवोकेट जितेन्द्र शर्मा, एडवोकेट अनिल सोनी, एडवोकेट अशोक बोबरवाल, एडवोकेट द्वारकाप्रसाद चावला, एडवोकेट शाहिन कादरी को आईटी सेल प्रभारी तथा एडवोकेट शांति शर्मा को पुस्तकालय प्रभारी बनाया गया है।

Join Whatsapp 26