विधुत फाल्ट के स्थाई समाधान के लिए मंगलवार इन एरिया में रहेगी बिजली कटौती - Khulasa Online

विधुत फाल्ट के स्थाई समाधान के लिए मंगलवार इन एरिया में रहेगी बिजली कटौती

खुलासा न्यूज़ । पिछली रात विद्युत फॉल्ट आने के कारण अस्थायी तरीके से विद्युत सप्लाई के स्थायी निवारण के कार्य करने के लिये मंगलवार 28 मई को प्रातः 07:00 बजे से 08:30 बजे तक विद्युत आपुर्ति निम्न स्थानो पर बाधित रहेगी

उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (एग्रे कनेक्शन), उदयरामसर कृषि का क्षेत्र।

प्रातः 07:00 बजे से 09:00 बजे तक

करीजम बस्ती, वार्ड-22, जवाहर स्कूल, मुहायो का मोहल्ला, भीनासर का क्षेत्र।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26