विधायक सिद्धि ने किया राजस्थानी फिल्म लाडलो बेटो के वीडियो प्रोमो फोल्डर का लोकार्पण किया - Khulasa Online विधायक सिद्धि ने किया राजस्थानी फिल्म लाडलो बेटो के वीडियो प्रोमो फोल्डर का लोकार्पण किया - Khulasa Online

विधायक सिद्धि ने किया राजस्थानी फिल्म लाडलो बेटो के वीडियो प्रोमो फोल्डर का लोकार्पण किया

विधायक सिद्धि ने किया राजस्थानी फिल्म लाडलो बेटो के वीडियो प्रोमो फोल्डर का लोकार्पण किया
बीकानेर। राजस्थानी सिनेमा के कलाकारों का सम्मानरेलवे ऑडिटोरियम में गणपति फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम संगीत संध्या में राजस्थानी सिनेमा जगत को बढ़ावा देने के लिए गणपति फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म निर्माता पूनम मोदी द्वारा बनाई गई राजस्थानी फिल्म लाडलो बेटो के वीडियो प्रोमो एवं फोल्डर का लोकार्पण शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, अतिथि पार्षद शांतिलाल मोदी फिल्म अभिनेता युधिष्ठिर सिंह भाटी एवं श्याम मोदी ने किया । इस अवसर पर राजस्थानी फिल्म सिनेमा कलाकार फिल्म के निर्देश जितेंद्र सिंह नरूका फिल्म की अभिनेत्री एसमीनजानू, प्रीति चौहान, फिल्म में मुख्य अभिनय में नजर आने वाले युधिष्ठिर सिंह भाटी ,अमर खंडेलवाल, सलीम भाटी, डॉक्टर सुधीर शर्मा, का साफा सोल स्मृति चिन्ह बैठकर के सम्मानित किया गया इस अवसर पर फिल्म के जुड़े कलाकार अतुल मीणा, भवानी सिंह, जयंत राठौर ,जवाहर जोशी, कसम बीकानेरी ,मोक्ष भाटिया, बाबू बीकानेरी, अभिषेक मोदी ,इशिका कंवर, अशफाक, यामिनी सोनी सहित अन्य कलाकारों का विधायक ताराचंद सारस्वत, फिल्म निर्माता पूनम मोदी द्वारा प्रशंसा पत्र सम्मान किया गया । इस अवसर पर विधायक सिद्धि कुमारी ने राजस्थानी भाषा को उच्चतम बढ़ावा देने के लिए राजस्थानी फिल्म के बारे मेंप्रशंसा की साथी विधायक ताराचंद सारस्वत ने राजस्थानी मातृभाषा को इन राजस्थानी फिल्म के माध्यम से बढ़ावा मिलता है इसी उपलक्ष्य पर श्याम मोदी ने उपस्थित विधायक से राजस्थानी फिल्म सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के माध्यम से राजस्थानी फिल्म प्रोत्साहन के लिए निवेदन किया कार्यक्रम का संचालन सुमन महेश्वरी ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26