
तार में चिंगारी निकलने से ट्रांसफार्मर में लगी आग,






बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में चौधरी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर में शनिवार शाम को आग लग गयी। जिसके चलते आसपास के मकानों में भी आग की आंच पहुंची गयी और नुकसान हुआ। मिली जानकारी के अनुसार कल शाम को यह आग तार में चिंगारी निकलने से लगी। जिसके बाद आग भड़क उठी ओर ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से पास से तीन मंजिल मकान के बाहर लगे पानी के पाईप को भी चपेट ले लिया और जल गया। ट्रंासफार्मर में आग लगने से धमाका हुआ जिससे लोग घरों से बाहर आ गए। इस दौरान ट्रांसफार्मर से निकलने वाले ऑयल के चलते आग फैलती चली गयी। जिसके चलते गंगाशहर क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी में कई घंटों तक बिजली गुल रही। जिसके बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया।


