कोरोना के बढ़ते केस से चिंता बढ़ी, PM मोदी ने 27 को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक - Khulasa Online कोरोना के बढ़ते केस से चिंता बढ़ी, PM मोदी ने 27 को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक - Khulasa Online

कोरोना के बढ़ते केस से चिंता बढ़ी, PM मोदी ने 27 को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में रफ्तार देखने को मिल रही है। बढ़ते मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है। हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक बुलाई है जोकि 27 अप्रैल को होगी।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मामले पर एक प्रेजेंटेशन देंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सामने आए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 2,527 कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं जिससे भारत में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,54,952 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 15,079 हो गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 33 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या देश में 5,22,149 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी शामिल है, जबकि राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत दर्ज की गई है।

देश की राजधानाई में आज पिछले 24 घंटों में 1094 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हो गई। अकेले दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3705 हो गए हैं। संक्रमण दर 4.82% हो गई है। यहाँ प्रशासन ने पहले ही सख्ती लागू कर दी है और मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

जिस तरह से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे उसे देखते हुए कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26