ट्रांसफार्मर जलने पूरा गांव अंधेरे में, गुस्साएं ग्रामीणों कर डाला जीएसएस का घेराव

ट्रांसफार्मर जलने पूरा गांव अंधेरे में, गुस्साएं ग्रामीणों कर डाला जीएसएस का घेराव

खुलासा न्यूज, लोकेश बोहरा/बीकानेर। लुनकरणसर तहसील के धीरेरा गांव जीएसएस का विद्युत ट्रांसफार्मर बुधवार को जल गया था। ट्रांसफार्मर जलने से कई गांव की विद्युत सप्लाई ठप हो गई। विद्युत सप्लाई ठप होने से परेशान किसान और जनप्रतिनिधियों ने धीरेरा जीएसएस पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद लूणकरणसर विद्युत कार्यालय में पहुंचे धीरे-धीरे सरपंच ओम गोदारा के नेतृत्व में हंसने सरपंच पंचायत समिति सदस्य ओम गोदारा कामरेड रामप्रताप सिद्ध बबंलू जय नारायण गोदारा विनोद गोदारा राजू ज्याणी नंदू सारस्वत बामनवाली, भीम सिंह बिका और अन्य बड़ी संख्या में किसान ग्रामीण जन विद्युत विभाग लूणकरणसर में पहुंचे। वहां पहुंचकर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू करने हेतु विद्युत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा था शीघ्र ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू की जाए जिससे कृषि की जो फैसले खराब हो रही है उनमें पानी लगाया जा सके साथ में कई गांव की घरेलू जो विद्युत आपूर्ति तब होगी है वह शीघ्र शुरू की जाए। अगर इन मांगों कल एक बजे तक निस्तारण नहीं किया गया तो बड़ा जन आंदोलन हो सकता है जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |