Gold Silver

दर्दनाक घटना,बाड़े में बंधी बकरियों पर गिरा तार, 18 बकरियों की मौत

बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के बज्जू क्षेत्र में गांव बांगड़सर में रात को एक बाड़े में बंधी गायों पर बिजली का तार टूट कर गिर गया जिससे 18 बकरियों को मौत हो गई। यह बकरियां पुन्नू खान मि_ू खान कलादि की थी। इस संबंध में सुखदेव जाजड़ा ने जिला कलेक्टर, सम्भागीय आयुक्त व सीएम को पत्र भेजकर पीडि़त को उचित मुआवजे की मांग सरकार से की है। और कहा विभाग में संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। सूचना के बाद प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकार ली। जिनमें सामने ग्रामीणों ने भी मुआवजे की मांग रखी।

Join Whatsapp 26