
आखिर करमीसर का विजेन्द्र कहां चला गया



बीकानेर। बीकानेर। शहर के करमीसर गांव में रहना वाला विजेन्द्र भागर्व जो बिना अपने घर से निकल गया है। मिली जानकारी के अनुसार करमीसर गांव में रहने वाले राजूराम का पुत्र विजेन्द्र 2 अक्टूबर को बिना किसी को कुछ बताये कही निकल गया है। जिसकी तलाश परिवारजनों ने सब जगह कर लेकिन कहीं पर भी नहीं मिला। नाल थाने में इसकी सूचना दे दी गई है पुलिस भी लगातार उसको खोजने में लगी हुई लेकिन पिछले 5 दिन से विजेन्द्र का कोई अता पता नहीं है। सबसे मिलनसार हंसमुख इस तरह से घर से निकल जाना परिवार के लिए दुखों का पहाड़ टूट गया है। विजेन्द्र की मम्मी के रो रोककर बुरे हाल है उन्होंने खुलासा के माध्यम से अपील की है विजेन्द्र तु जा कही पर भी घर पर आ जाओं तुम्हे कोई कुछ नहीं कहेंगे। हम आपसे भी अपील करते है आपको कही भी विजेन्द्र दिखाई दे आप तुरत हमें सूचना देवे जिससे की एक मां को उसको बेटे से मिलवाने में भागीदार बन सके। परिवान जने ने बताने वाले को इनाम देने की बात कही कहते है जब कोई सदस्य घर से निकल जाता है तो परिवारजनों के हाल बुरे हो जाते है ऐसा ही हाल विजेन्द्र के परिवार का है विजेन्द्र की पत्नी व एक छोटी बच्ची जिसको पता ही नहीं है उसके पापा कहा है लेकिन पिछले पांच दिन से पापा नहीं दिखाने पर बच्ची बार बार रो रही है और पत्नी का हाल ओर बुरा हो रखा है। इस पर परिवार जनों ने सभी से अपील की है कि कोई भी विजेन्द्र के बारे में जानकारी देगा उसको 11000 रुपये का इनाम दिया जायेगा।

