दर्दनाक घटना : करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए - Khulasa Online

दर्दनाक घटना : करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत, हाइटेंशन लाइन की चपेट में आए

खुलासा न्यूज नेटवर्क। हनुमानगढ़ के टाउन थाना क्षेत्र इलाके में करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले दो मजदूर लोहे की सीढ़ी उठाकर चल रहे थे। इसी दौरान हाई वोल्टेज तारों से टकराने से सीढ़ी में करंट दौड़ गया। करंट से दोनों झुलस गए। एक ने बीकानेर पीबीएम तो दूसरे ने जयपुर ले जाते समय दम तोड़ दिया। टाउन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को करंट से दो लोग झुलस गए थे। सीआई ने बताया कि कोहला क्षेत्र में गुड़ मंडी कॉम्प्लेक्स बन रहा है। उसी कॉम्प्लेक्स में दिहाड़ी-मजदूरी करने के लिए असरफ अली और सफी मोहम्मद सीढ़ी उठाकर दूसरी जगह लगा रहे थे। तभी ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तारों के सम्पर्क में आ जाने से दोनों करंट से बुरी तरह से झुलस गए। करंट से झुलसे दोनों मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बीकानेर पीबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया।  पुलिस ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान असरफ अली (22) पुत्र हुसैन खां निवासी फतेहपुर संगरिया ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक असरफ अली के परिजनों की मौजूदगी में पीबीएम अस्पताल में सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मौके पर मृतक असरफ के भाई बरकत अली ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस ने बताया कि दूसरे गंभीर घायल सफी मोहम्मद (50) पुत्र हाकम अली निवासी ढालिया को जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। गंभीर घायल सफी मोहम्मद ने जयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही सोमवार को दम तोड़ दिया। टाउन पुलिया मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26