केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां, जनता-दुकानदार सब परेशान, देखें वीडियो

केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था की उड़ रही धज्जियां, जनता-दुकानदार सब परेशान, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज, बीकानेर। तत्कालीन संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने जिस व्यवस्था से केईएम रोड पर लगने वाले जाम से शहरवासियों को निजात दिलाई थी, उस व्यवस्था की अब कोई वहां कोई पालना नहीं हो रही, जिसके कारण बार-बार जाम की स्थितियां बन रही है। दरअसल, केईएम रोड स्थित प्रेमजी पॉइंट से वन-वे की व्यवस्था लागू की थी। जिससे एक तरफ का वाहन संचालित था, जिससे जाम की परेशानी से शहरवासियों को राहत मिली थी, लेकिन अब रात आठ बजे के बाद इस व्यवस्था की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है, क्योंकि इस व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पॉइंट पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते है, जिनकी रात को आठ बजे ड्यूटी पूरी होने के बाद ये पॉइंट खाली हो जाते है। रात में यहां कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता, जबकि शहर का यह अतिव्यस्ततम बाजार रात को करीब दस बजे तक वाहनों से भरा रहता है, पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण लोग मनमर्जी के हिसाब से वाहनों को घुसा देते है, ऐसे में बार-बार जाम की स्थितियां बन पड़ती है, लोग परेशान होते है। साथ ही दुकानदार भी खासे परेशान नजर आते है। केवल वाहन ही नहीं, बल्कि फड़ बाजार में लगने वाले सब्जी व फल-फू्रट के ठेले भी केईएम रोड पर आ जाते है, जिनको रोकने-टोकने वाला कोई नहीं नजर आता। इन ठेलों की वजह से वाहनों का जाम लग जाता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |