हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर किया सुसाइड, विभिन्न थानों में 17 मामले थे दर्ज - Khulasa Online हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर किया सुसाइड, विभिन्न थानों में 17 मामले थे दर्ज - Khulasa Online

हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर किया सुसाइड, विभिन्न थानों में 17 मामले थे दर्ज

खुलासा न्यूज नेटवर्क। चूरू शहर के नया बस स्टैंड के पास बुधवार को हिस्ट्रीशीटर ने कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वह चूरू कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में करीब 17 मामले दर्ज थे। वह हरियाणा के चरखी दादरी का रहने वाला था, लेकिन पिछले 6-7 साल से एक दोस्त के साथ चूरू में ही रहता था। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी सुनील झाझडिय़ा और कोतवाली सीआई मुकुट बिहारी मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को बुलाकर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां गुरुवार सुबह परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

 

 कोतवाली थाने का है हिस्ट्रीशीटर

 

डीएसपी सुनील झाझडिय़ा के अनुसार संदीप कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज थे। जिनमें चार मामले हत्या के प्रयास के हैं। दो मामले लूट के हैं। एक मामला जेल में बदमाशी और मारपीट करने का है। चार मामले आर्म्स एक्ट के दर्ज हैं। वर्ष 2010 में इसके खिलाफ पहला मामला दर्ज हुआ था। वहीं, वर्ष 2022 में अंतिम मामला दर्ज किया गया था। असलम नारू फायरिंग मामले में इसका नाम आया था। जिसके बाद यह काफी खुलकर सामने आ गया था। वर्ष 2014-15 में इसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट खुल गई थी। जिस देसी पिस्टल से सुसाइड की है। वह भी अवैध बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने अवैध पिस्टल को जब्त कर लिया है।

 

सुसाइड करने का कारण पता नहीं चला

 

संदीप हंसमुख रहने वाला युवक था। इस तरह अचानक सुसाइड करने से हर कोई आश्चर्य में है। वहीं, पुलिस भी इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। संदीप के परिजनों के आने के बाद ही उसके शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस सुसाइड करने के कारण का पता कर रही है। डीएसपी सुनील झाझडिय़ा के अनुसार रिपोर्ट के अनुसार संदीप बेड पर मृत हालत में पड़ा था। उसके एक हाथ में पिस्टल थी, जो कारतूस से लोडेड थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26