
यातायात पुलिस ने 14 वाहनों पर कार्रवाई की, मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी






नोखा. पुखराज शर्मा. नवली गेट पर यातायात पुलिस का वाहन जांच अभियान में 14 वाहनों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने ब्लैक फ़ि ल्म लगे 4, नो पार्किंग क्षेत्र में 7 वाहन पकड़े। इसके साथ ही मोबाईल पर बात कर रहे एक युवक का लाइसेंस जब्त किया। परिवहन कार्यालय में आगे की कारवाई को भेजा जायेगा। गलत दिशा में वाहन खड़ा करने पर एक वाहन पर भी कार्रवाई की गई। अभियान में एचसी ओमप्रकाश, भँवर लाल, जगदीश, किशोर कुमार मौजूद रहे।


