प्रदेश में सूर्यनमस्कार कार्यक्रमों की धूम, आज साधु-संत भी शामिल होंगे - Khulasa Online प्रदेश में सूर्यनमस्कार कार्यक्रमों की धूम, आज साधु-संत भी शामिल होंगे - Khulasa Online

प्रदेश में सूर्यनमस्कार कार्यक्रमों की धूम, आज साधु-संत भी शामिल होंगे

जयपुर. स्वस्थ भारत समर्थ भारत की परिकल्पना एवं स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रमों की पूरे प्रदेश में धूम रही। शनिवार को पतंजलि योगपीठ के 70 केंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 455 केंद्र, गायत्री शक्तिपीठ के 20 केंद्र तथा आदर्श विद्या मंदिर में 20 केंद्रों पर सूर्य नमस्कार का आयोजन हुआ। ध्यान फाउंडेशन, स्वास्थ्य भवन, योगा पीस, एकम् योगा, योग पैराडाइज, फि ट योगा, संधान योग, योग पथ, प्राकृतिक चिकित्सालय, प्रज्ञा योग एलाइंस, योगास्थली योग सोसाइटी, योग केंद्र सांगानेर व अन्य संस्थानों तथा परिवारों में भी सूर्य नमस्कार किया जा रहा है।
इसके साथ ही एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, कबड्डी, कराटे, बॉल बैडमिंटन इत्यादि स्पोर्ट्स फेडरेशन-एसोसिएशन भी सूर्य नमस्कार अभियान में सहभागी हो रहे हैं।

6 फरवरी को होंगे बड़े आयोजनए 24 घण्टे सूर्य नमस्कार,हवा महल पर साधु संत करेंगे सूर्य नमस्कार
6 फरवरी, रविवार को आदर्श विद्या मंदिर झोटवाड़ा में 24 घंटे का अनवरत सूर्य नमस्कार किया जाएगा। हवा महल पर प्रात 8 बजे साधु.संतों व जयपुर के प्रबुद्ध जनों के साथ सूर्य नमस्कार किया जाएगा। लक्ष्मीनारायण पुरीए झालानाए महेश नगरए गोपालपुरा व अन्य स्थानों पर सार्वजनिक पार्कों में सपरिवार सूर्य नमस्कार किया जाएगा। 7 फरवरी, सूर्य सप्तमी को जयपुर में 750 स्थानों पर प्रात 8 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार का आयोजन क्रीड़ा भारती एवं सभी योग संस्थान तथा सामाजिक संगठनों द्वारा किया जाएगा।

लघु उद्योग भारती करेगी प्राकृतिक चिकित्सालय में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
लघु उद्योग भारती जयपुर द्वारा 6 फरवरी, रविवार को प्राकृतिक चिकित्सालय, बापू नगर में प्रात: 6.45 से 7.15 तक सूर्य नमस्कार किया जाएगा। लघु उद्योग भारती ने अपने सदस्यों से परिवारए स्वजनों तथा व्यवसायिक संपर्कों में सूर्य नमस्कार व योग के प्रति जागृति लाने का आह्वान किया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26