
शहर के इस कैफे में लडक़ी को ले जाकर उसके साथ की छेड़छाड, पेपर देने आई थी






चूरू। चूरू में एक कॉलेज स्टूडेंट से कैफे में दो लडक़ों की ओर से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने घटना के लेकर किसी को भी नहीं बताने के लिए धमकाया गया। महिला थाना पुलिस ने लडक़ी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्ढ्ढ रामप्रताप सिंह ने बताया कि बीए फस्र्ट ईयर में पढऩे वाली एक स्टूडेंट ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 23 मई को वह पेपर देने के लिए कॉलेज आई थी। जब वह पेपर देकर कॉलेज से वापिस लौटी तो बस स्टैंड पर कॉलेज की लडक़े ने उसे आवाज देकर बुलाया। वह लडक़ी उसे फाइल लेने के बहाने एक कैफे में लेकर गई। इस दौरान उस लडक़ी के साथ मौजूद दो लडक़ों ने छेडख़ानी की। पीडि़त लडक़ी ने अपनी शिकायत में कहा कि विरोध करने पर दोनों लडक़ों ने उसके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की।
पीडि़ता ने आरोप लगाया कि दोनों लडक़ों ने घटना के बारे में किसी को भी बताने पर नुकसान उठाने की बात कही। पुलिस ने पीडि़त लडक़ी की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


