आकोली गांव मे दो करोड़ से बनने वाली स्कूल के निर्माण कार्य का जायजा लिया - Khulasa Online आकोली गांव मे दो करोड़ से बनने वाली स्कूल के निर्माण कार्य का जायजा लिया - Khulasa Online

आकोली गांव मे दो करोड़ से बनने वाली स्कूल के निर्माण कार्य का जायजा लिया

 

बीकानेर।आकोली गांव कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नवीन भवन भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र रतनचंद खिवेचरा परिवार द्वारा बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि दो करोड़ से बनने वाली गांव कि सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण कार्य जोर शोर से चल रहा है। जिसका स्कूल के प्रधानाचार्य हरिराम राठौड़ व्याख्याता गंगाधर भट्ट,सुरेश कुमार अध्यापक कविता तिवारी मोनिका त्रिपाठी शैतानसिंह काबावत,जयन्तिलाल मेघवाल हनीफ़ खा मागीलाल मेघवाल निरज कुमार मेघवाल,सत्यनारायण विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत वरिष्ठ लिपिक रमेश दवे कनिष्ठ लिपीक रणजीत छिपा आदि आदी हो निर्माण कार्य का जायजा लिया जिसको देखने ग्रामीणों का ताता लग रहा है जिसको देख देख कर ग्रामीण बडे खुश हो रहे हैं क्योंकि स्कूल का निर्माण कार्य पुरा होने पर जिले कि स्कूलों मे हमारे गांव कि स्कूल प्रथम पायदान पर होगी सभी सुविधाओ से लैस गांव कि स्कूल मे गांव के बच्चे स्कूल मे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उच्च शिखर पर पहुँच कर अपने माता पिता, गांव,जिले ,राज्य और अपने देश का नाम रोशन करेगे अतः गांव के लौग भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र रतनचंद खिवेचरा परिवार को दाद देते नहीं थक रहे और पुरे गांव के लौगो मे खुशी कि लेहर है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26