Gold Silver

कल ये इलाके रहेंगे बिजली से महरूम,पढ़े पूरी खबर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु बुधवार को विद्युत आपूर्ति 07:00 बजे से 10:30 बजे तक बाधित रहेगी।मयूर विहार, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वैष्णों धाम, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस,करणी सिंह स्टेडियम, समता नगर, करणी नगर सेक्टर बी,ए,डी, ई,गांधी नगर, वेटरनरी सर्किल, गांधी कॉलोनी,दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, नरेन्द भवन, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, क रनी पैलेस,शिक्षा विभाग,रजिस्ट्रार ऑफिस,लालगढ़ ट्यूबवैल, एमएलए सुरमिला, सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, गिरिशियों का मौहल्ला,नत्थू की टाल,हरिजन बस्ती,बड़ी गुवाड, पंवारसर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिन्क्रटिक स्कूल, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा क ॉलोनी, भूट्टों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फतीपुरा, उरमूल सर्किल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटों का चौक,राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, मौसम विभाग के पास, श्रीराम नगर, सामुदायिक भवन डी सेक्टर के पास के इलाकों में बिजली कट रहेंगी।

Join Whatsapp 26