एमजीसयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी - Khulasa Online एमजीसयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी - Khulasa Online

एमजीसयू के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परीक्षा आवेदन की तिथि बढ़ी

खुलासा न्यूज बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा परीक्षा 2021 के लिए भरे जा रहे स्नातकोत्तर, विधि एवं शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के परीक्षा आवेदन भरनेे तिथि मेंअभिवृद्धि करते हुए दिनांक 20 जून, 2021 तक सामान्य शुल्क में, 21 जून से 25 जून, 2021 तक 100 रू. विलम्ब शुल्क एवं 26 जून से 30 जून, 2021 तक दुगने शुल्क सहित ऑनलाईन परीक्षा फार्म भरने की अनुमति प्रदान की गई है। ऑनलाईन आवेदन के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसी प्रकार विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को परीक्षा 2021 के लिए चार गुणा शुल्क के साथ आवेदन करने हेतु दिनांक 16 जून से 20 जून, 2021 तक अनुमति प्रदान की गई है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस. खीचड़ ने बताया कि परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थी आवेदन की हार्ड प्रति लॉकडाउन की स्थिति सामान्य होने पर सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा कराएंगे।

एनएसयूआई ने उठाई थी मांग
एनएसयूआई जि़लाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक से मुलाक़ात कर वर्तमान में चल रहे परीक्षा फ़ॉर्म की अंतिम तिथि 15 जून से आगे बढ़ाकर 20 जून बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के करने,पूर्व में भरे गये परीक्षा फ़ॉर्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को 4 गुणा शुल्क में पुन: फ़ॉर्म भरने का अवसर देने,एलएलबी प्रथम व द्वितीय वर्ष के वंचित रहे छात्र-छात्राओं के लिए सप्लीमेंट्री के फ़ॉर्म पुन: शुरू करने सहित विभिन्न माँगों को लेकर मुलाक़ात की,जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तत्काल आदेश जारी कर दिए गये,जिसका पूरे बीकानेर संभाग के हज़ारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26