
कल यहां तीन घंटे रहेगी बिजली गुल






खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रखरखाव के चलते मंगलवार को प्रात: 9 बजे से 2 बजे तक मयूर विहार,उदासर गांव,पेमासर गांव,विराट नगर,आर्मी गेट,वैष्णों धाम,मोदी एक्वा,वृन्दावन एनक्लेव,जयपुर रोड,आर के पुरम,होटल कला मंदिर के पास,अग्रवाल भवन के पास,जैन स्कूल के पास,गुर्जरों का मोहल्ला,लोहार कॉलोनी,समता भवन के पास,चोपड़ा स्कूल,बजाज शो रूम के सामने आदि क्षेत्रों में आपूर्ति बाधित रहेगी।


